Farmers Detain Rice Trader Over Weight Manipulation in Parson Village वजन हेरफेर करते धराए व्यवसायी ने 51 हजार दिया जुर्माना, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFarmers Detain Rice Trader Over Weight Manipulation in Parson Village

वजन हेरफेर करते धराए व्यवसायी ने 51 हजार दिया जुर्माना

बेंगाबाद के परसन गांव में किसानों ने धान व्यवसायी प्रभु साव को वजन में गड़बड़ी करने के आरोप में पकड़ लिया। आक्रोशित किसानों ने व्यवसायी को घंटों बंधक बनाए रखा। अंततः, उन्होंने 51 हजार रुपए देकर माफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 01:01 AM
share Share
Follow Us on
वजन हेरफेर करते धराए व्यवसायी ने 51 हजार दिया जुर्माना

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। वजन में गड़बड़ी करते किसानों ने रविवार दोपहर एक धान व्यवसायी प्रभु साव को धर दबोचा। आक्रोशित लोगों ने व्यवसायी के साथ हाथापाई भी की और उसे गांव में घेरकर घंटों बंधक बनाकर रखा। यह मामला तेलोनारी पंचायत के परसन गांव में हुआ। व्यवसायी नवडीहा का रहनेवाला है। हालांकि किसानों ने इस मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को नहीं दी और सामाजिक स्तर पर आपस में मामले को सुलझा लिया। बताया जाता है कि नवडीहा के एक व्यवसायी प्रभु साव परसन गांव के किसानों से धान खरीद कर ले जा रहा था। धान व्यवसायी दोपहर परसन गांव पहुंचा और धान वजन कर बोरा में पैक करने लगा। किसान को उसके वजन पर संदेह हुआ और दूसरा कांटा पर धान का दो बारा वजन किया। वजन में व्यवसायी के हिसाब से दो बोरा धान में तीस किलो ग्राम धान अधिक निकला। व्यवसायी के इस हरकत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसके साथ हाथापाई कर दी। किसान पूर्व से खरीदे गए धान के वजन में किये गये हेरफेर के हिसाब से पैसा मांगने लगे। किसानों का रूख देखकर व्यवसायी का पसीना उतरने लगा, लेकिन गांव के लोग उसका कुछ सुनने को तैयार नहीं था। इस मामले को लेकर किसान और धान व्यवसायी के बीच आपसी समझौता हुआ। इसके बाद व्यवसायी प्रभु साव ने 51 हजार रुपए देकर माफी मांगी। तब किसान शांत हुए और व्यवसायी को मुक्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।