वजन हेरफेर करते धराए व्यवसायी ने 51 हजार दिया जुर्माना
बेंगाबाद के परसन गांव में किसानों ने धान व्यवसायी प्रभु साव को वजन में गड़बड़ी करने के आरोप में पकड़ लिया। आक्रोशित किसानों ने व्यवसायी को घंटों बंधक बनाए रखा। अंततः, उन्होंने 51 हजार रुपए देकर माफी...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। वजन में गड़बड़ी करते किसानों ने रविवार दोपहर एक धान व्यवसायी प्रभु साव को धर दबोचा। आक्रोशित लोगों ने व्यवसायी के साथ हाथापाई भी की और उसे गांव में घेरकर घंटों बंधक बनाकर रखा। यह मामला तेलोनारी पंचायत के परसन गांव में हुआ। व्यवसायी नवडीहा का रहनेवाला है। हालांकि किसानों ने इस मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को नहीं दी और सामाजिक स्तर पर आपस में मामले को सुलझा लिया। बताया जाता है कि नवडीहा के एक व्यवसायी प्रभु साव परसन गांव के किसानों से धान खरीद कर ले जा रहा था। धान व्यवसायी दोपहर परसन गांव पहुंचा और धान वजन कर बोरा में पैक करने लगा। किसान को उसके वजन पर संदेह हुआ और दूसरा कांटा पर धान का दो बारा वजन किया। वजन में व्यवसायी के हिसाब से दो बोरा धान में तीस किलो ग्राम धान अधिक निकला। व्यवसायी के इस हरकत से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उसके साथ हाथापाई कर दी। किसान पूर्व से खरीदे गए धान के वजन में किये गये हेरफेर के हिसाब से पैसा मांगने लगे। किसानों का रूख देखकर व्यवसायी का पसीना उतरने लगा, लेकिन गांव के लोग उसका कुछ सुनने को तैयार नहीं था। इस मामले को लेकर किसान और धान व्यवसायी के बीच आपसी समझौता हुआ। इसके बाद व्यवसायी प्रभु साव ने 51 हजार रुपए देकर माफी मांगी। तब किसान शांत हुए और व्यवसायी को मुक्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।