ट्रैक्टर देने के नाम पर साइबर अपराधियों ने किसान से ठगे 43 हजार
देवरी के सिकरुडीह गांव के किसान दिनेश राय को ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा। साइबर अपराधियों ने खुद को कृषि विभाग के अधिकारी बताकर दिनेश से 43,000 रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर दिनेश ने देवरी थाना...

देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव के किसान दिनेश राय को ट्रैक्टर मिलने के नाम पर साइबर अपराधियों द्वारा 43000 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़ित किसान एवं उनके परिवार में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित सिकरुडीह गांव के किसान दिनेश राय ने बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर अनजान नम्बर से रांची के लालपुर स्थित कृषि विभाग के एक कथित अधिकारी के नाम पर फोन आया। जिसमें बताया गया कि आपके नाम पर कृषि विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर आया है, जो काफी कम कीमत पर मिलेगा। ऑनलाइन पैमेंट कर ट्रैक्टर ले जा सकते हैं। अपराधियों ने पीड़ित से पहली बार केवल 6 हजार 6 सौ रुपया आनलाईन खाते में भेजने की बात कही। 6 हजार 6 सौ रुपया ऑनलाइन पैमेंट होने के बाद ठगों ने एक एक कर चार बार में कुल 43 हजार रुपया आनलाईन मंगवाकर ठगी कर लिया। अपने को ठगी होने की बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित किसान ने देवरी थाना में आवेदन देकर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की। इधर, इस संबंध में देवरी थाना के एसआई गणेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। सूचक का आवेदन साइबर थाना गिरिडीह को भेज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।