ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडझारखंड-बिहार सीमा पर भेलवाघाटी में विस्फोटकों जाखीरा बरामद

झारखंड-बिहार सीमा पर भेलवाघाटी में विस्फोटकों जाखीरा बरामद

झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...

झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
1/ 5झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
2/ 5झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
3/ 5झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
4/ 5झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
5/ 5झारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा मिलाझारखंड-बिहार सीमा के पास भतुआकुरहा एवं गुडुरबाद के पहाड़ी के पास पुलिस को मिला विसफोटकों जाखिरा...
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहMon, 06 Apr 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

देवरी अंचल व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के महेशकिशोर-भतुआकुरहा पहाड़ी एवं चकाई के गुडुरबाद पहाड़ी के पास अवस्थित एक आरा मील में सीआरपीएफ व पुलिस ने रविवार को अवैध ढंग से छूपा कर रखे हुए भारी मात्रा विस्फोटक सामग्री बरामद किया। झारखंड-बिहार सीमा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए इस विसफोटक को नक्सलियों द्वारा लगाया गया था। जो किसी भी समय पुलिस को टारगेट कर विसफोट होता तो पुलिस को भारी नुकसान पहुंचाने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मामले की सूचना के बाद झारखंड बिहार के सीमाई क्षेत्र के गावों में दहशत फैल गया। इस संबंध में भेलवाघाटी स्थित सीआरपीएफ के 7/बीएन बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार, थाना प्रभारी एमजे खान, चकाई स्थित 215 बटालियन के सहायक कमाडेंट राधेश्याम मीणा तथा चकाई थाना के एसआई बीडीओ किस्कू ने बताया कि रविवार को सीमाई क्षेत्र के गावों व जंगलों में झारखंड-बिहार के सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था। उसी क्रम में भतुआकुरहा पहाड़ी के पास तथा गुडुरबाद पहाड़ी में अवस्थित एक आरा मील में जमीन के अंदर विस्फोटकों का जखीरा गाड़े रहने की सूचना मिली। मामले की आवश्यक रूप से जांच पड़ताल कर एक एक कर दोनों स्थानों से विसफोटक सामग्री को बरामद कर लिया। बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बरामद किए गए सभी जिलेटीन व डेटोनेटर को बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने विसफोट कर डिफ्यूज कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस प्रकार के आईडी के विस्फोट होने से पुलिस व सीआरपीएफ को काफी नुकसान पहॅूच सकता था। बताया कि क्षेत्र में सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त गश्ति लगातार जारी रहेगी। मौके पर भेलवाघाटी व चकाई में पदस्थापित पुलिस, सीआरपीएफ, सेट आदि कई जवान उपस्थित थे।

बरामद हुए विसफोटकों में क्रमश: भतुआकुरहा पहाड़ी में चार डेटोनेटर, 42 पीस जिलेटीन, 12 वोल्ट की सूख सेल की एक बैट्री, टीन का दो डब्बा तथा काटा हुआ लोहे का रड बरामद किया गया। वहीं बिहार के गुडुरबाद स्थित आरा मील में 55 पीस जिलेटीन, चार पीस डेटोनेटर, 12 वाल्ट की सूखा सेल की एक बैट्री, लोहे की छड़ तथा टीन का दो डब्बा आदि समाग्री बरामद किया गया।

पूर्व में भी कई बार मिल चुका है विसफोटकों का जाखीरा

भेलवाघाटी और चकाई थाना क्षेत्र के सीमाई गावों में कथित रूप से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी सहित विस्फोटकों का जाखीरा पूर्व में भी कई बार पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें महेशकिशोर-सागबारी तथा करिहारी, गलफुलिया के जंगल समेत सोनरे नदी के पास अवस्थित पुल के किनारे आदि गावों में आईडी व विसफोटक सामग्री बरामद किया गया था। उपरोक्त मामलों में पुलिस द्वारा कई नक्सलियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें