Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEmpowering Women Through Education MLA Nagendra Mahto Advocates for Family Education

महिलाओं की शिक्षा से बदलता है परिवार: विधायक

संक्षेप: बगोदर में विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा समाज के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने साइकिल वितरण समारोह में भाग लेते हुए कहा कि एक शिक्षित महिला का परिवार भी शिक्षित होता है। केंद्र...

Tue, 2 Sep 2025 05:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गिरडीह
share Share
Follow Us on
महिलाओं की शिक्षा से बदलता है परिवार: विधायक

बगोदर। समाज के विकास के लिए महिलाओं की शिक्षा अनिवार्य है। एक पुरुष के शिक्षित होने से केवल वही व्यक्ति शिक्षित होता है, जबकि एक महिला की शिक्षा से पूरा परिवार शिक्षित होता है। यह बातें विधायक नागेंद्र महतो ने सोमवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौथा में आयोजित साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कल्याण विभाग के द्वारा स्कूल को उपलब्ध कराए गए साइकिल का वितरण सोमवार को वे स्कूली बच्चों के बीच कर रहे थे। मौके पर उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति के जरिए शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है।

आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी पढ़ाई के प्रति जागरूक हुए हैं, लेकिन इसके लिए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी निभानी होगी। विधायक ने कहा कि “पढ़ो, बढ़ो और अपने अधिकार के लिए लड़ो” के नारे को अमलीजामा पहनाने के लिए ही उन्होंने 18 वर्षों तक शिक्षक की नौकरी करने के बाद राजनीति में कदम रखा। समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षकों और बाल संसद के मंत्रियों ने शॉल और बूके देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सतीश कुमार ने किया। मौके पर कुल 77 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।