Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsEmpowering Students through Positive Thinking at Giridih s CM Excellence Schools
सकारात्मक विचार जीवन में बड़ा बदलाव लाता है: चौहान

सकारात्मक विचार जीवन में बड़ा बदलाव लाता है: चौहान

संक्षेप: गिरिडीह में सर जेसी बोस प्लस टू सीएम एक्सीलेंस स्कूल और पचम्बा में खुशी क्लास का आयोजन हुआ। मुकेश सिंह चौहान ने सकारात्मकता की शक्ति पर जोर दिया और छात्रों को तनाव से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम...

Wed, 17 Sep 2025 05:37 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गिरडीह
share Share
Follow Us on

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सर जेसी बोस प्लस टू सीएम एक्सीलेंस स्कूल गर्ल्स गिरिडीह में मंगलवार को 529 वां व सीएम एक्सीलेंस प्लस टू स्कूल पचम्बा में 530वां खुशी क्लास का आयोजन हुआ। लाइफ केयर हॉस्पिटल, रांची और खुशी मिशन के तत्वावधान में आयोजित खुशी क्लास का संचालन प्रकाश मिश्रा ने किया। सर जेसी बोस स्कूल में अध्यक्षता प्रिंसिपल मुन्ना प्रसाद कुशवाहा व पचम्बा में प्रिंसिपल केशव कुमार ने किया। खुशी क्लास को सम्बोधित करते हुए संस्थापक सह संचालक मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि सकारात्मकता की शक्ति जिंदगी बदल देती है। एक छोटी सी सकारात्मक सोच भी जिंदगी में बड़ा बदलाव ले आती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिंदगी में कभी भी सकारात्मकता का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। चौहान ने छात्रों से कहा कि परीक्षा में प्राप्त अंक को कभी भी तनाव में नहीं लें। अंक सिर्फ माध्यम मात्र है, आपकी व्यक्तित्व की पहचान नहीं। जैसे सड़क के किनारे मील के पत्थर यह बताते हैं कि आप किसी जगह से कितनी दूरी पर हैं। बस इसी तरह अंक बता देता है कि अभी आपको और आगे जाना है या आप कहां खड़े हैं। इसलिए अंक को तनाव के रूप में कतई नहीं लें। सिर्फ करियर पर फोकस नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर ध्यान केंद्रित करें। यह खुशी के साथ ही संभव है। चौहान ने बताया कि सकारात्मकता के गर्भ से खुशी जन्मती है। खुश रहकर ही आप मंजिल को पा सकते हैं। जिंदगी जिंदादिली के साथ जी सकते हैं। इसका कोई विकल्प है ही नहीं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रकाश मिश्रा ने कहा कि तनाव क्रोध के रूप में बाहर निकलकर हमारे व्यक्तित्व को तहस-नहस कर देती है। तनाव में कोई भी मंजिल पा ही नहीं सकते। इसलिए खुशी के साथ सकारात्मकता को हथियार बना मंजिल फतेह कीजिए। कार्यक्रम के अंत में चौहान ने कॉलेज और स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि कभी भी कोई तनाव से सम्बंधित मामला आए, खुशी क्लास से जरूर संपर्क करें। निःशुल्क हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी।