घोरंजो में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजो में एक बिजली मिस्त्री रसीद अंसारी की करंट लगने से मौत हो गई। 35 वर्षीय रसीद महेशमुंडा शीतलाटांड़ का निवासी था। वह बिजली के पोल में तार जोड़ते समय गलती से लाइव वायर में काम...

जमुआ, प्रतिनिधि। करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई है। घटना जमुआ थाना क्षेत्र के घोरंजो में शनिवार शाम को हुई है। मृतक 35 वर्षीय रसीद अंसारी है। रसीद महेशमुंडा शीतलाटांड़ का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह घोरंजो में बिजली के पोल में तार जोड़ रहा था। इसी दौरान गलती से वह जिस साईड का बिजली कटा था उसे छोड़ जिसमें विद्युतापूर्ति हो रही थी उसमें तार जोड़ने लगा और करंट की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि वह प्राइवेट मिस्त्री था। रशीद की मौत के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा होल बन गया है।
कहा जाता है कि ठेकेदार रोहित कुमार सिंह ने उसे काम पर लगाया था। यही कारण है कि लोग मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा मिल सके इसके लिए बैठक कर निर्णय लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




