शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रशासनिक कार्यप्रणाली से हुए अवगत
एनआर इंटरनेशनल स्कूल, राजधनवार के विद्यार्थियों का एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण खोरीमहुआ में हुआ। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराना था। छात्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी से...

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। एनआर इंटरनेशनल स्कूल, राजधनवार के विद्यार्थियों को गुरुवार को एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण के तहत अनुमंडल मुख्यालय खोरीमहुआ ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्य प्रणाली से अवगत कराना तथा उनकी जिज्ञासाओं को सजीव अनुभव के माध्यम से संतुष्ट करना था। भ्रमण के दौरान छात्रों को अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों ने कई प्रश्न एसडीएम से पूछे, जिनका उत्तर उन्होंने अत्यंत सरल, सहज और प्रेरणादायक भाषा में देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक प्रक्रिया, न्यायिक कार्य, नागरिक सेवाओं जैसे विषयों पर छात्रों को व्यवहारिक जानकारी प्राप्त हुई।
इसके उपरांत, सभी विद्यार्थियों को अनुमंडल कार्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें अनुमंडल स्तर पर संपन्न होने वाले विभिन्न प्रशासनिक और विकासात्मक कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधक धर्मेंद्र सेठ तथा शिक्षक संजीवन कुमार, संजीत कुमार एवं राजकुमार का विशेष योगदान रहा। शैक्षणिक भ्रमण में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यार्थियों में धीरज, लव कुमार, सौम्या, अंजलि, गोल्डन, अन्नवेशा, ज्योति, रिम्मी, अनोखी, शिक्षा, प्रतिक, गौरव, साची, रानी और मानवी सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




