Dr Payal Verma Honored for Contributions in Education at BHU Event शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ पायल सम्मानित, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDr Payal Verma Honored for Contributions in Education at BHU Event

शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ पायल सम्मानित

गिरिडीह की डॉ पायल वर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 25 दिसंबर को गढ़वा में भारत रत्न महामना डॉ मदन मोहन मालवीय की जयंती पर दिया गया। डॉ पायल, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 28 Dec 2024 01:39 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ पायल सम्मानित

गिरिडीह, प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए गिरिडीह के शास्त्रीनगर वनखंजो निवासी डॉ पायल वर्मा को सम्मान मिला है। उन्हें यह सम्मान 25 दिसंबर गुरुवार को गढ़वा में आयोजित भारत रत्न महामना डॉ मदन मोहन मालवीय की जयंती सह बीएचयू के पुरातन छात्र समागम में मिला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभावि के पूर्व कुलसचिव केके गुप्ता, बीएचयू संस्कृत के पूर्व विभागाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा आदि ने डॉ पायल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बता दें कि डॉ पायल वर्मा सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के डिप्टी सीएमओ डॉ परिमल सिन्हा की पत्नी है। वह किड्स जोन ए प्ले स्कूल की डायरेक्टर भी है। सम्मान मिलने पर डॉ पायल वर्मा ने कहा कि इससे शिक्षा व सामाजिक क्षेत्र में काम करने को लेकर उत्साह बढ़ा है। उन्होंने बताया कि वे आगे भी प्राइमरी शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में काम करती रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।