जिला स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज
गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ। गिरिडीह जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर विकास व खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी रामनिवास यादव, एसडीओ श्रीकांत यशवंत बिस्पुते, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित करके किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार अपने संबोधन से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने खेल को अनुशासन के साथ खेलने की सीख दी।
बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव व उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता अंडर 09, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 बालक एवं बालिका वर्ग में खेला जा रहा है। बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग में सिंगल एवं डबल में प्रतियोगिता आयोजित है। पहले दिन अंडर 11 में आकांक्षा कुमारी, अंडर 09 में जिष्णु सायन, अंडर 13 में अक्षय गुप्ता सहित अन्य खिलाड़ियों ने मैच जीते। बताया गया कि टूर्नामेंट के प्रायोजक ओम वैश्णवी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर सरवन कुमार है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य नागेंद्र कुमार, विकास रंजन, रोहित श्रीवास्तव, नीतीश नंदन, अभिषेक कुमार, रोशन कुमार सहित अन्य लोग भूमिका निभा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




