District Environment Committee Orders Shutdown of Polluting Factories in Giridih कई फैक्ट्रियों को 10 तक शट डाउन करने का निर्देश, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDistrict Environment Committee Orders Shutdown of Polluting Factories in Giridih

कई फैक्ट्रियों को 10 तक शट डाउन करने का निर्देश

गिरिडीह के जिला स्तरीय पर्यावरण समिति ने प्रदूषण पर ग्रामीणों की आवाज सुनते हुए कई फैक्ट्रियों को शटडाउन करने का आदेश दिया। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निर्देश दिया कि फैक्ट्रियों को ईएसपी मशीन लगाकर ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 25 Dec 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
कई फैक्ट्रियों को 10 तक शट डाउन करने का निर्देश

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय पर्यावरण समिति अध्यक्ष सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को बैठक कर कई फैक्ट्रियों को शटडाउन करने का स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण पर बेबाक आवाज उठाने पर इन फैक्ट्रियों को आगे समय देने से स्पष्ट शब्दों में इनकार कर दिया। कहा कि तीनों फैक्ट्री शटडाउन करें। इन्हें ईएसपी मशीन लगाकर ही चालू करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने बैठक में प्रदूषण की समस्या रखी। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र की स्थिति, जल प्रदूषण व पेड़ पौधे की स्थिति की वीडियो दिखाई। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और प्रबंधकों ने भी अपना पक्ष रखा और ईएसपी मशीन लगाने के लिए समय की मांग की। जिसे देखने से इंकार कर दिया गया। बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, डीएफओ मनीष तिवारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्णुते, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी, मुख्य कारखाना निरीक्षक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी के अलावा फैक्ट्री प्रबंधक और ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र की जांच करे एसडीएम : सदर एसडीएम के नेतृत्व में समिति के गठन का भी निर्देश दिया गया, जो प्रदूषण प्रभावित क्षेत्र की जांच करेगी। समिति के अलावा ग्रामीणों की भी एक समिति बनेगी, जो जांच के दौरान साथ रहेगी। सर्वमंगला कूट फैक्ट्री से बहाए जा रहे गंदा पानी एवं कल्हामांझो में अतिवीर की ओर से गिराए गए डस्ट की भी जांच की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिया कि जनकल्याण हेतु सीएसआर फंड को प्रभावित क्षेत्रों में ही खर्च किया जाएगा। प्रभावित क्षेत्र के 75 प्रतिशत युवाओं को फैक्ट्रियों में रोजगार दें। इसके पूर्व सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर, चतरो, मोहनपुर, उदनाबाद, गंगापुर, हेठपहरी के ग्रामीणों और फैक्ट्रियों के मालिकों व प्रबंधकों के साथ प्रदूषण की समस्या के समाधान पर चर्चा हुई। जिसमें प्रभावित क्षेत्र में अस्पताल बनाए जाने, समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाने की भी मांग की गई।

धरना-प्रदर्शन आश्वासन पर हुआ खत्म : बता दें कि 22 दिसंबर से चतरो, गादी श्रीरामपुर, गंगापुर, हेठपहरी गांव में बालमुकुंद, अतिवीर, निरंजन मैटेलिक एवं वेंकटेश्वर फैक्ट्री के प्रदूषण के खिलाफ गेट जाम एवं अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इस आंदोलन में सोमवार को सदर एसडीएम, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, बीडीओ गणेश रजक और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे थे और धरनास्थल पर पहुंचकर डीसी के साथ फैक्ट्री प्रबंधकों की मंगलवार को वार्ता कराने का आश्वासन दिया था। वार्ता सकारात्मक होने पर धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। बैठक में फैक्ट्रियों के मालिकों के समिति सदस्य राजकुमार राज, उप प्रमुख कुमार सौरभ, गादी श्रीरामपुर की मुखिया कंचन देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल राय व शुभांकर कुमार, उदनाबाद मुखिया नरेश यादव, विजय राय, विकास राय, सुमन राय, धनेश्वर राय, सिंकू मरांडी, प्रदीप राय, प्रकाश टुडू, अरुण साव, बेबी देवी, सावित्री देवी, कालीचरण सोरेन, दिलीप तांती, कन्हाई पांडेय, अर्जुन पंडित आदि थे।

औद्योगिक क्षेत्र में करें पौधारोपण : उसरी नदी के संरक्षण तथा पर्यावरण समिति के उद्देश्य व कार्यों के संबंध में बैठक में चर्चा हुई। जिले में हो रहे अवैध बालू खनन, डंपिंग एवम स्टोन माइंस एवं क्रशर के संचालन की गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया। बैठक में सभी कारखानों में इएसपी मशीन इंस्टॉल करने के संबंध में निर्देश दिया गया। शहर के गंदे नालों की उचित साफ सफाई तथा गंदे नालों की पानी को फिल्टर करने के उपरांत ही नदी में प्रवाहित करने का निर्देश दिया गया। समय-समय पर जिला अंतर्गत संचालित कारखानों से निकलनेवाले धुआं, अपशिष्ठों का निष्पादन, दूषित जल का बहाव, प्रदूषण नियंत्रण के मानक आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। औद्योगिक परिसर में मानक क्षेत्र में पौधारोपण करने का निर्देश दिया गया। अस्पतालों, रेस्तरां/होटल में प्रदूषण नियंत्रण के तय मानकों संबंधी अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।