Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDistrict Council President Munia Devi Expresses Anger Over Absence of Officials at Garden Office Inspection

पदाधिकारी की गैर-मौजूदगी पर भड़कीं जिप अध्यक्षा

गिरिडीह की जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी ने उद्यान कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाया। कई बार फोन करने पर भी जबाब नहीं मिला, जिससे अध्यक्षा आग-बबूला हो गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 Aug 2024 08:03 PM
share Share

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला परिषद की अध्यक्षा मुनिया देवी का तेवर शुक्रवार को उस वक्त बेहद कड़क दिखा, जब वह पुराना जेल परिसर स्थित उद्यान कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान कार्यालय में पदाधिकारी नहीं थे। उनकी कुर्सी खाली रही। यह देखकर जिप अध्यक्षा तमतमा गई और सीधे उद्यान पदाधिकारी वरुण कुमार को फोन कर कार्यालय से गायब रहने की खबर ली। हालांकि कई बार फोन करने पर उधर से कॉल रिसीव नहीं किया गया तो जिप अध्यक्षा और आग-बबूला हो गई। अध्यक्षा के आग बबूला होने के दौरान करीब आधे घंटे के बाद पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उनके आने पर अध्यक्षा ने जमकर फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लेने की कड़ी हिदायत दी। कहा कि दूर-दाराज से ग्रामीण आते हैं। ऐसे में उन्हें पदाधिकारी की गैर-मौजूदगी पर वापस लौटना पड़ता है। इधर, उद्यान पदाधिकारी वरुण कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि दो विभाग के प्रभार में वे हैं। जिस कारण दोनों कार्यालय उन्हें देखना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें