दो डीलर नपे, ग्रामीणों की शिकायत पर डीएसओ ने की कार्रवाई
गिरिडीह में जिला प्रशासन ने देवरी बेड़ोडीह के दो राशन डीलरों को निलंबित किया है। शिकायतों के आधार पर, रामकृष्ण राय और मां काली स्वयं सहायता समूह के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोप है कि दोनों डीलरों ने कम...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। देवरी बेड़ोडीह के दो राशन डीलर की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ग्रामीण से लेकर सम्बंधित मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ गुलाम समदानी ने दोनों डीलर रामकृष्ण राय अनुज्ञप्ति संख्या 05/85 और मां काली स्वयं सहायता समूह अनुज्ञप्ति संख्या 38/09 को निलंबित कर दिया है। दुकानदार रामकृष्ण राय की अनुज्ञप्ति संख्या 05/85 को निलंबित कर उक्त विक्रेता से सम्बंधित सभी कार्डधारियों को बेड़ोडीह की पार्वती देवी की अनुज्ञप्ति संख्या 01/2017 से जोड़ दिया गया, वहीं मां काली स्वयं सहायता समूह अनुज्ञप्ति संख्या 38/09 के निलबंन के बाद इनके सभी कार्डधारियों को सोनी महिला स्वयं सहायता अनुज्ञप्ति संख्या 36/09 से टैग किया गया। डीएसओ ने कहा कि दोनों डीलर पर राशन नहीं वितरण करने की शिकायत की गई थी। प्राप्त शिकायत पर जांच की गई। जिसमें उपस्थित कार्डधारी द्वारा यह बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित अनाज की मात्रा से कम दिया जाता है। कार्डधारियों को खाद्यान्न कम वितरण करना, झारखंड लक्षित जनविरतण प्रणाली नियत्रंण आदेश 2024 का उल्लंघन है और कालाबाजारी की मंशा है। कहा कि ग्रामीण, मुखिया और पंचायत समिति सदस्य से शिकायत पर दोनों डीलर को निलंबित कर दिया गया है। इनके कार्डधारियों को नियमित राशन मिले, लिहाजा अन्य पीडीएस दुकान से टैग भी कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।