ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडलाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण

लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण

ग्राम पंचायत चपुआडीह में गुरूवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उज्जवला योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया। इस मौके पर दर्जनों महिला लाभुकों को गैस की सुविधा स्थानीय...

लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 26 Oct 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम पंचायत चपुआडीह में गुरूवार को एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उज्जवला योजना के तहत लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण किया गया। इस मौके पर दर्जनों महिला लाभुकों को गैस की सुविधा स्थानीय मुखिया मों शमीम द्वारा उपलब्ध कराई गई। मुखिया ने कहा कि सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। महिलाओ को अब लकड़ी, गोयठा से खाना नहीं बनाना पडेगा। सरकार अब गैस चूल्हा में भोजन पकाने की सुविधा दे रही है। इस मौके पर रूपेश रजक, गोलू कुमार, छोटेलाल दास, सब्बा अहमद , रूकमनी देवी, सोहगी मुर्मू, सुगीया देवी, बेबी कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें