ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडआदिवासी बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, कॉपी व पेंसिल वितरित

आदिवासी बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, कॉपी व पेंसिल वितरित

शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत भलकुदर पंचायत के बिजलीबथान में गरीब आदिवासी बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, कॉपी, पेंसिल व मोमबत्ती का वितरण किया...

आदिवासी बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, कॉपी व पेंसिल वितरित
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 03 Nov 2018 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत भलकुदर पंचायत के बिजलीबथान में गरीब आदिवासी बच्चों के बीच वस्त्र, मिठाई, कॉपी, पेंसिल व मोमबत्ती का वितरण किया गया। उक्त सामान का वितरण जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ में संचालित वेभ इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया गया। उपरोक्त सामान के वितरण के पहले स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा पूरे गांव की सफाई की गई। दीपावली के बारे में नहीं है ग्रामीणों को पता : प्रखंड मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर बिहार सीमा के नजदीक अवस्थित उक्त गांव के निवासी आज भी विभिन्न पर्व-त्योहारों से अनजान हैं। अभिभावक गरीबी के कारण अपने बच्चों को अच्छे वस्त्र व मिठाई नहीं दे पाते हैं। और तो और वो लोग अपने बच्चों को पढ़ाई की कॉपी व कलम भी नहीं दे पाते हैं। उनसबों के बीच जब स्कूल परिवार के लोग दीपावली को लेकर विभिन्न सामान के वितरण को पहुंचे तो बच्चों की आंखें चौंधिया गई। कौन-कौन थे वितरण समारोह में उपस्थित : वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक कृष्णा कुमार व शंभू कुमार, प्रधानाध्यापक गौतम कुमार, शिक्षक अमित शर्मा, संजय गुप्ता, गौतम सेन, मनीषा कुमारी, संगीता व बच्चे अभिषेक, आर्यन, करिश्मा, पम्मी, दयानंद आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें