ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडविस्थापितों ने डीडीसी से की दुकान आवंटन की मांग

विस्थापितों ने डीडीसी से की दुकान आवंटन की मांग

बगोदर मुख्यालय के सरिया रोड बगोदर के विस्थापित दुकानदारों ने जिले के उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी को त्राहिमाम पत्र सौंपा...

विस्थापितों ने डीडीसी से की दुकान आवंटन की मांग
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSat, 24 Mar 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बगोदर मुख्यालय के सरिया रोड बगोदर के विस्थापित दुकानदारों ने जिले के उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी को त्राहिमाम पत्र सौंपा है। बगोदर बस पड़ाव में सरिया रोड बगोदर के विस्थापित दुकानदारों के लिए निर्मित दुकानों का शीघ्र आवंटन दुकानदारों के बीच किए जाने मांग की है। तीन वर्ष पूर्व ही बस पड़ाव में तकरीबन 77 दुकान बनकर तैयार है। मगर दुकानों का आवंटन विस्थापित दुकानदारों के बीच अबतक नहीं किया गया है। दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 11 सदस्यीय संघ के अध्यक्ष भोला स्वर्णकार के नेतृत्व में दुकानदारों ने 55- 55 हजार रुपए दुकान निर्माण की एवज में दिए थे। उक्त राशि से तकरीबन 77 दुकान बगोदर बस पड़ाव में बनकर तैयार है। दुकानदारों ने उक्त दुकानों का आवंटन यथाशीघ्र विस्थापित दुकानदारों के बीच किए जाने मांग की है।कहा है कि उधार और कर्ज में रुपए लेकर दुकान निर्माण की एवज में दुकानदारों ने रुपये जमा कराए थे। मगर अब इसका फल उन्हें नहीं मिल पा रहा है। पत्र में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान तकरीबन चार साल पूर्व सरिया रोड बगोदर से तकरीबन 80 फुटपाथी दुकानदार उजाड़े गए थे। पुनर्वास की मांग को लेकर विस्थापित दुकानदार संघ का गठन कर कई चरणों में आंदोलन चलाया गया था। तत्कालीन विधायक विनोद सिंह के सहयोग से जिला प्रशासन और सरकार ने पुनर्वास के लिए बगोदर में जमीन आवंटित की थी। आवंटित जमीन पर ही विस्थापित 80 दुकानदारों के लिए पुनर्वास की गरज से दुकान निर्माण की योजना बनी। दुकान निर्माण की एवज में खर्च होने वाली राशि तत्काल दुकानदारों को देनी थी। दुकान निर्माण के बाद आवंटित दुकान पर निर्धारित होने वाली किराए की राशि को प्रतिमाह की हिसाब से समायोजित कराये जाने की बात कही गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें