Director Emphasizes Determination for Success at Girdih Postal Review Meeting कार्य में सफलता के लिए संकल्प शक्ति का होना जरूरी: डाक निदेशक, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDirector Emphasizes Determination for Success at Girdih Postal Review Meeting

कार्य में सफलता के लिए संकल्प शक्ति का होना जरूरी: डाक निदेशक

गिरिडीह में बचत बैंक, डाक जीवन बीमा और व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक में डाक निदेशक आर वी चौधरी ने संकल्प शक्ति की अहमियत बताई। उन्होंने कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने और लोगों से मित्रवत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 14 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
कार्य में सफलता के लिए संकल्प शक्ति का होना जरूरी: डाक निदेशक

गिरिडीह, प्रतिनिधि। बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक में डाक निदेशक ने कहा कि कार्य में सफलता के लिए संकल्प शक्ति का होना जरूरी है। किसी कार्य को पूरा करने की अत्यंत दृढ़ इच्छा शक्ति के लिए मजबूत संकल्प शक्ति का होना जरूरी है। उक्त बातें शानिवार को गिरिडीह डाक परिमंडल के द्वारा स्थानीय एक सभागार में आयोजित बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आर वी चौधरी निदेशक डाक सेवाएं झारखंड परिमंडल के रूप में डॉककर्मियों को संबोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि शक्ति किसी व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, बाधाओं को पार करने और अपने जीवन को बदलने में मदद करती है।

संकल्प शक्ति केवल इच्छा नहीं है, बल्कि उस इच्छा के पीछे पूरी ऊर्जा और ध्यान को केंद्रित करने की क्षमता है, जिससे असंभव कार्य भी संभव हो सकता है। उन्होंने डाककर्मियों को ईमानदारी पूर्वक बेहतर कार्य करने एवं आम लोगों से मित्रवत रूप से व्यवहार रखने की नसीहत दी। समीक्षा बैठक का उद्घाटन निदेशक डाक सेवाएं राम विलास चौधरी, उप विकास प्रबंधक पी एल आई अमित कुमार, डाकघर अधीक्षक गिरिडीह राजेश पाठक ने संयुक्त रूप से किया। उप विकास प्रबंधक पीएलआई अमित कुमार ने कहा कि सफलता की राह तय करने के लिए संकल्पवान बनना जरूरी है इसके लिए व्यर्थ के मनोरथ और मन को द्वंद्वों से हटाना होगा। उन्होंने जीवन बीमा को देश का बेहतर और भारत के राष्ट्रपति की और से जारी गारंटीयुक्त बीमा बताया कहा कि भारत की सभी बीमा कंपनियों के मुकाबले डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में लोगों को कम प्रीमियम लगता है और बोनस अधिक मिलता है। कुमार ने बताया कि दावों की प्रक्रिया सरल और त्वरित है। स्वागत भाषण डाकघर अधीक्षक गिरिडीह राजेश पाठक ने किया। उन्होंने डाक जीवन बीमा को विस्तार से बताते हुए कहा कि डाक जीवन बीमा बीमा कवरेज को दीर्घकालिक बचत के साथ जोड़ती है। यह पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। साथ ही यदि बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है, तो परिपक्वता लाभ भी प्रदान करता है। बेहतर कार्य करने वाले कई डाककर्मियो को निदेशक डाक सेवाएं ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। मंच संचालन डी ओ पी एल आई दीपक कुमार ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन गोमियां सब डिवीजन के निरीक्षक अभिषेक कुमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम से काफी संख्या में डाककर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।