मां गौरी की पूजा अर्चना के लिए सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा
पर नियंत्रण करने में पूजा समिति को पसीना छुट रहा था। मां गौरी की पूजा अर्चना के लिए सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था । वहीं ढोल...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि।
महागौरी की पूजन के लिए रविवार की सुबह पूजा पंडाल एंव दूर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड पड़ी थी। खासकर खुरचुट्टा दुर्गा मंदिर में भीड़ पर नियंत्रण करने में पूजा समिति को पसीना छुट रहा था। मां गौरी की पूजा अर्चना के लिए सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था । वहीं ढोल बाजा के ध्वनि से मंदिर परिसर गुंज रहा था। जबकि न्यारा सजा है, तेरा द्वार भवानी संगीत की धुन से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। इधर महाअष्टमी को लेकर श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबा हुआ है। प्रखंड क्षेत्र के खुरचुट्टा के आलावे बेंगाबाद, मोतीलेदा, मानजोरी, जेरूआडीह, खुटरी ताराटांड, सोनबाद सहित अन्य दुर्गा मंदिरों में गौरी पूजन के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड पड़ी थी। पुजा कमेटी सीसी कैमरा के माध्यम से भीड पर निगरानी कर रहे थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था।
