15 अगस्त में झंडोत्तोलन समय निर्धारित
देवरी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय द्वारा 15 अगस्त को झंडोतोलन के समय निर्धारित किए गए। कन्या उच्च विद्यालय देवरी में 8:05 बजे, देवरी थाना परिसर में 8:15 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8:25...
देवरी। देवरी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में 15 अगस्त के दिन झंडोतोलन करने की समय सारिणी निर्धारित की गई। प्रखंड कार्यालय के पत्रांक 2124/ 2024 के तहत जारी किए गए विवरणी के तहत कन्या उच्च विद्यालय देवरी के प्रांगण में 8:05 में झंडोतोलन करने का समय तय किया गया है। इसी तरह देवरी थाना परिसर में 8.15 बजे सुबह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8.25 बजे, बीआरसी कार्यालय में 8: 35 बजे, मध्य विद्यालय घोसे में 8.45 बजे, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 9.00 बजे, जेएसएलपीएस कार्यालय में 9.10 बजे, पंचायत भवन घोसे में 9.20 बजे तथा 10:00 बजे दिन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में झंडोतोलन करने का निर्देश जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।