Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहDemand to start the stopped water supply in the meeting of the 20-point committee

बीस सूत्री कमेटी की बैठक में बंद जलापूर्ति शुरू करने की मांग

डुमरी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक समिति अध्यक्ष डेगलाल महतो की अध्यक्षता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 2 Aug 2024 09:00 PM
share Share

डुमरी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक समिति अध्यक्ष डेगलाल महतो की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, सदस्य सुखदेव सेठ, सहोदरी देवी, जगदीश रजक, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत पिछली बैठक में लिये गए प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ हुई।
बैठक में सदस्यों ने पीएन कॉलेज के समीप संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने, शराब में प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपये अधिक लेने, इसरी बाजार चौक के आसपास एवं स्टेशन रोड में लगनेवाले जाम को नियंत्रित व व्यवस्थित करने, प्रखंड में संचालित पेयजल आपूर्ति योजना में व्याप्त गड़बड़ियों को दूर कर दोषी पर कार्रवाई करने, बंद पड़े जामतारा पेयजल आपूर्ति योजना को चालू करने, हर घर नल जल योजना में मची लूट पर अंकुश लगाने, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जर्जर तार व पोल को बदलते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने आदि मामलों को उठाया। साथ ही उठाये गए मामलों पर तय समय सीमा के अंदर कार्रवाई कर सदन को अवगत कराने की भी मांग की। बैठक में वन विभाग को

निमियाघाट जीटी रोड से जमुनिया नदी लोहेडीह तक वृक्षारोपण करने, पशुपालन विभाग द्वारा वितरित किये गए बकरी, गाय, कुक्कुट एवं सूअर की सूची सदन में प्रस्तुत करने, बरसात के मौसम को देखते हुए मवेशियों में वैक्सीन कराने, प्रति माह मीटर रीडिंग करने ताकि सरकार की 200 यूनिट फ्री बिजली देने के निर्णय का लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जो भी निर्णय या प्रस्ताव बैठक में लिया गया है यदि उसमें पहल या कार्रवाई नहीं होती है तो इसकी जानकारी डीसी एवं मुख्यमंत्री को दी जाएगी। मौके पर बीईईओ जयकुमार तिवारी, पीएचईडी के जेई जयप्रकाश यादव, बीसीओ प्रभाष गुप्ता, बीटीएम मुकेश कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें