सलैया का नाम पचंबा रेलवे स्टेशन करने की मांग
गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलैया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा रेलवे स्टेशन करने समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज उठने लगी...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलैया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा रेलवे स्टेशन करने समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज उठने लगी है। इस संबंध में ईस्ट इंडिया फोरम फोर रेलवे पैसेंजर के मेंबर सक्रेटरी एम के चंद्रवंशी ने इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों, कोडरमा सांसद, गिरिडीह सांसद एवं गिरिडीह विधायक को एक पत्र प्रेषित किया है। चंद्रवंशी ने कहा कि जनहित में प्राथमिकता के आधार पर सलैया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पचंबा रेलवे स्टेशन किया जाये। इसके अलावा न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से रांची रेलवे स्टेशन तक के लिए न्यू गिरिडीह रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन सुबह 04.05 से चलाया जाए ताकि रेलवे राजस्व की वृद्धि हो व यात्रियों को सुविधा मिल सके।
