मनरेगा मजदूरों को बकाया मजदूरी भुगतान की मांग
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मनरेगा मजदूरों का पिछले दो महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे उपरोक्त मजदूरों के परिवार के समक्ष आर्थिक...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के मनरेगा मजदूरों का पिछले दो महीनों से मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। जिससे उपरोक्त मजदूरों के परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस संबंध में बताया कि क्षेत्र में अल्प एवं खंडित बारिश होने के कारण पिछले दो सालों से धान की खेती नहीं हो पा रही है। वही मनरेगा योजना में किये गये गये मजदूरी की राशि मजदूरों के खाते में क्रेडिट नहीं होने से लोगों में उदासीनता व्याप्त है। चतरो पंचायत की गीता देवी, कौशल्या देवी, सुमंत साव, प्रफुल कुमार, शौरभ कुमार, दुलार चन्द्र दास, पंकज कुमार, दीपक कुमार, शंकर राय, सागर कुमार, अमित वर्णवाल, पूनम देवी, पूजा देवी, रोहित राय आदि मजदूरों ने शुक्रवार को दो महीने से बकाया मजदूरी की राशि भुगतान करने की मांग अधिकारियों से की। इस संबंध में बीपीओ सुरेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि देवरी समेत पूरे प्रदेश के मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।