दिसम्बर के पीएमजीकेवाई का राशन वितरण कराने की मांग
देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के मानिकबाद गांव के टोला बक्को में पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी करने को लेकर कार्डधारी लाभुकों ने...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के मानिकबाद गांव के टोला बक्को में पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी करने को लेकर कार्डधारी लाभुकों ने व्यवस्था के खिलाफ रोष जताते हुए संबंधित डीलरों से दिसंबर माह के पीएमजीकेवाई की राशन देने की मांग की। गांव की चंदली देवी, जानकी देवी, कैलाश राम, प्रिया वर्मा, छतरी देवी, संगीता देवी, कालो देवी, गायत्री देवी, सीमा देवी, लीला देवी, दुलारी देवी आदि में बताया कि शनिवार को गांव के पीडीएस दुकानदार द्वारा मात्रा से कम करके खाद्यान्न दिया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साव ने संबोधित पीडीएस दुकानों में गरीब कार्डधारियों को प्रावधान के मुताबिक खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की मांग अधिकारियों से की।
इधर मामले की सूचना मिलते ही देवरी एमओ राधेश्याम राणा बको गांव पहुंच कर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह के पीएमजीकेवाई का राशन वितरण किया जा रहा है। सभी कार्डधारियों को मात्रा के अनुरूप खाद्यान्न मुहैया करवाया जा रहा है।
