ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडजिला अधिवक्ता संघ से सहयोग मांगने का निर्णय

जिला अधिवक्ता संघ से सहयोग मांगने का निर्णय

गिरिडीह। पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ गिरिडीह से सहयोग मांगने के बिंदु पर शुक्रवार को किसान मंच के पदाधिकारियों की बैठक...

जिला अधिवक्ता संघ से सहयोग मांगने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहFri, 28 Jan 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह। पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ गिरिडीह से सहयोग मांगने के बिंदु पर शुक्रवार को किसान मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक किसान मंच के गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष हदीश अंसारी के आवास पर हुई। एक फरवरी को किसान मंच ने पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। बताया कि व्यवहार न्यायालय को गिरिडीह से जरीडीह ले जाने संबंधी प्रस्ताव को रद्द करने की मांग को लेकर किसान मंच के आंदोलन में सहयोग करने, कोर्ट के कर्मचारियों को रिश्वत देने का अपराध करने की विवशता से वकील व मुवक्किल को बचाकर अधिवक्ता संघ द्वारा अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने, जाली एफिडेविट के कारोबार को कड़ाई से रोकने, गिरिडीह के न्यायालयों में हिन्दी भाषा में कामकाज की व्यवस्था करने ताकि जनता का आर्थिक दोहन रुके आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में किसान मंच के गिरिडीह जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, संरक्षक अजित कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर, अख्तर खान, बासुदेव सिंह, बसंत तुरी, जहांगीर अंसारी, निर्मला देवी, मुस्तकीम अंसारी, निर्मला देवी, पंकज राम, सुजीत दास, असलम अंसारी, मंटू कुमार चंद्रवंशी, नबी अंसारी आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें