दलित परिवार ने लगाया जमीन पर जबरन कब्जा का आरोप
बिरनी अंचल क्षेत्र में एक दलित परिवार की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दशरथ दास ने आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने...

भरकट्ठा, प्रतिनिधि। बिरनी अंचल क्षेत्र के सारंडा मौजा अंतर्गत एक दलित परिवार का कुछ लोगों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दलित परिवार ने बिरनी अंचल में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित दशरथ दास ने बताया कि खाता नम्बर 65/129 प्लॉट संख्या 960 जिसका कुल रकवा 21.28 एकड़ है। बताया कि यह उनके पूर्वज ने खरीदा था। इस जमीन पर वर्षों से खेती बारी करते आये हैं। दशरथ दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी गांव के बसंत यादव, रामकिशुन वर्मा, चंद्रशेखर यादव तथा अयोध्या महतो ने हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष के बसंत यादव ने बताया कि हमलोग राजधनवार निवासी किसी पप्पू सिंह से जमीन खरीदे हैं। उक्त व्यक्ति द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है। रामकिशुन वर्मा ने कहा कि उसने बाराडीह के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बसंत यादव से जमीन खरीदी है। पूर्व में भी फैसला किया गया है जो जांच के अधीन है। मामले में बाराडीह पंचायत के मुखिया सहदेव यादव ने बताया कि दलित के जमीन पर जबरन कब्जा करना गलत है। उनलोग द्वारा कुछ भूमि पर पहले भी कब्जा कर लिया गया है। हमलोग बिरनी अंचलाधिकारी से मांग करते हैं कि दलित की जमीन को जल्द छुड़ाए अन्यथा हमलोग बाध्य होकर आंदोलन करेंगे। मौके पर सहदेव दास, दशरथ दास, महेश दास, रंजित दास, सूरज दास, धनेश्वर दास, रामदेव दास, जगदेव दास, लीलावती देवी, द्रोपदी देवी, मुंद्रिका देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।