ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडनई तकनीक से क्राइम कर रहे हैं साइबर अपराधी

नई तकनीक से क्राइम कर रहे हैं साइबर अपराधी

साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधी इन दिनों नई तकनीक से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेंगाबाद के चपुआडीह से पकड़े गए चार साइबर अपराधियों को जिन्हें बुधवार...

नई तकनीक से क्राइम कर रहे हैं साइबर अपराधी
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहThu, 17 Jan 2019 02:29 AM
ऐप पर पढ़ें

साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि साइबर अपराधी इन दिनों नई तकनीक से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेंगाबाद के चपुआडीह से पकड़े गए चार साइबर अपराधियों को जिन्हें बुधवार को जेल भेजा गया है वे नई तकनीक से साइबर क्राइम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तहकीकात में पता चला है कि ये लोग गूगल पर भीम एप, पेटीएम जैसे मोबाइल वॉलेट के नाम पर फर्जी टॉल फ्री नम्बर डाल रखा है। वॉलेट से पैसा भेजने पर जब कभी रकम सम्बंधित जगह पर नहीं पहुंचती है तो अमूमन लोग गूगल का सहारा लेते हैं। गूगल के सर्च इंजन में जब लोग उक्त वॉलेट कम्पनियों का टॉल फ्री नम्बर सर्च करते हैं तो कई दफा लोग इन साइबर अपराधियों द्वारा डाले नम्बर पर डायल कर देते हैं। इसके बाद जब इन साइबर अपराधियों से बात होती है तो साइबर अपराधी पीड़ित के खाते का डिटेल लेकर साइबर क्राइम को अंजाम दे देते हैं। उन्होंने बताया कि इसका खुलासा जेल जाने से पूर्व गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें