शारदीय नवरात्र को लेकर महाष्टमी में भक्तों की भीड़ उमड़ी
प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के पिहरा, माल्डा, नगवां, जमडार व बिरने पूजा पंडालों में मां दुर्गा के मंदिर में रविवार की सुबह से महाष्टमी पर मां महागौरी की...
गावां,प्रतिनिधि।
गावां प्रखंड के पिहरा, माल्डा, नगवां, जमडार व बिरने पूजा पंडालों में मां दुर्गा के मंदिर में रविवार की सुबह से महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है। विशेषकर महिलाएं पूजा पंडाल में मां की पूजा एवं पुष्पांजलि देने के लिए पहुंचने लगी हैं। शारदीय नवरात्र में महाष्टमी का बड़ा महत्व होता है। महिलाएं आज के दिन अपने परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए व्रत व उपवास करती हैं। पूजा अर्चना के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर फलाहार करती हैं। नवरात्र में महाष्टमी और महानवमी को बहुत ही विशेष माना जाता है। इस दिन मां भगवती की विशेष पूजा की जाती है और उपवास रखा जाता है। शास्त्रों में माता को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इस दिन मां भगवती के सिद्ध स्वरूपों की पूजा की जाती है और मां दुर्गा से उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की जाती है। वहीं, दुर्गाष्टमी को लेकर मान्यता है कि महागौरी को प्रसन्न करने से जीवन में सभी प्रकार के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं और सभी काम सफल होते हैं। शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि 22 अक्टूबर को है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप यानी महागौरी की पूजा हो रही है। ऐसी मान्यता है कि महागौरी की पूजा विधि विधान से करने के साथ ही मंत्र और महागौरी आरती भी जरूर गाना चाहिए। ऐसा करने से माता प्रसन्न होती हैं और अपने भक्त की मनोकामना पूरी करती हैं।
