
अंचल के रवैए पर कांग्रेस नेता ने जताई नाराजगी
संक्षेप: कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने सहियारी मौजा में खतियानी जमीन के फर्जी दस्तावेज का मामला उजागर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत जमींदार के नाम पर गलत तरीके से जमाबंदी कायम की गई। इंसाफ...
बेंगाबाद, प्रतिनिधि। कांग्रेस के वरीय नेता सच्चिदानंद सिंह ने अंचल विभाग के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है। इस सिलसिले मे कांग्रेसी नेता ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बदवारा पंचायत के हल्का नंबर एक ग्राम सहियारी मौजा में खतियानी जमीन का फर्जी दस्तावेज पर किसी व्यक्ति के नाम जमाबंदी कायम कर देने के मामला का खुलासा किया है। उन्होंने इस मामले को फर्जीवाड़ा करार दिया है। इंसाफ के लिए कांग्रेसी नेता ने अदालत के दरवाजा पर भी दस्तक दे चुके हैं। उन्होंने प्रेस रिलीज में स्पष्ट किया है कि सहियारी मौजा का बाबू बासो सिंह जमींदार थे, लेकिन एक साजिश के तहत जयलाल बैद को कथित जमींदार दिखा कर सहियारी के गणेश महतो के नाम पर खतियानी जमीन की जमाबंदी कायम कर देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने इस मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि इस मामले की जांच कराने के लिए अंचल कार्यालय का भी महीनों से चक्कर काट रहे हैं, परंतु उनकी नहीं सुनी जा रही है। इस व्यवस्था से वे तंग आ चुके हैं और इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




