Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCongress Leader Accuses Revenue Staff of Land Misappropriation in Jamua
जमीन की हेराफेरी करने का आरोप, जांच की मांग

जमीन की हेराफेरी करने का आरोप, जांच की मांग

संक्षेप: जमुआ में कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने अपनी पुस्तैनी बकाश्त जमीन की हेराफेरी का आरोप लगाया है। उन्होंने मंत्री हफ़ीजुल अंसारी और उपायुक्त को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि 15.77...

Mon, 14 July 2025 05:08 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गिरडीह
share Share
Follow Us on

जमुआ। कांग्रेस नेता सच्चिदानंद सिंह ने अपनी पुस्तैनी बकाश्त जमीन की हेराफेरी राजस्व कर्मचारी सहित अन्य पर करने का आरोप लगाते हुए मंत्री हफ़ीजुल अंसारी एवं उपायुक्त को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिंह ने कहा है कि बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत सहियारी मौजा में उनकी 15 एकड़ 77 डिसमिल खतियानी बकाश्त जमीन है। बाबू बासो सिंह के नाम से खतियान है। बाद में बासो सिंह के वंशज झरी सिंह, शिवनारायण सिंह और बद्री सिंह ने जमींदारी के समय वर्ष 1907 में उक्त जमीन हुकूमनामा के माध्यम से उनके पिता मथुरा सिंह को दे दिया। आज तक वे उक्त जमीन पर वह जोत आबाद करते आ रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सिंह ने बताया कि कर्मचारी और अंचल की मिलीभगत से उक्त 15.77 एकड़ जमीन जो बकाश्त है का नेचर बदलकर उसे गैरमजुरआ बताते हुए पांच लोगों बंदोबस्त कर दिया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन और उपायुक्त को दिए आवेदन में सिंह ने कहा है कि रजिस्टर टू से छेड़छाड़ कर बकाश्त जमीन को गैरमजुरआ बनाया गया है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है।