Community Inspects Under-construction Shiva Temple in Jharkhand under Ram Anand Rai s Leadership यज्ञ स्थल का मुआयना किया गया, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsCommunity Inspects Under-construction Shiva Temple in Jharkhand under Ram Anand Rai s Leadership

यज्ञ स्थल का मुआयना किया गया

झारखंड के रेम्बा में यज्ञ कमेटी के संरक्षक रामानंद राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन शिवमंदिर और यज्ञ स्थल का मुआयना किया। यज्ञ की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यज्ञ विधि, सज्जा और कोष पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
यज्ञ स्थल का मुआयना किया गया

झारखंडधाम/रेम्बा। यज्ञ कमेटी के संरक्षक रामानंद राय (धुरगड़गी) की अगुवाई में ग्रामीणों ने श्री रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी कैंपस में निर्माणाधीन शिवमन्दिर और यज्ञ स्थल का मुआयना रविवार को किया। यज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया गया। संरक्षक रामानंद राय की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। जिसमें यज्ञ विधि विधान, साज सज्जा एवं वक्ता के अलावा कोष पर चर्चा हुई। तय किया गया कि बृहद और सुव्यवस्थित यज्ञ किया जाएगा। तय हुआ कि यज्ञ ध्वजारोहण के पूर्व आवश्यक तैयारी कर ली जाए। जल यात्रा के पूर्व मातृ पितृ पूजन कर लिया जाए। बैठक में आचार्य कन्हैयालाल लाल द्विवेदी सहयोगी बबलू ओझा, यज्ञ कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष उदय द्विवेदी, उपाध्यक्ष संत शरण, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजकपूर राम, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, बलबीर गुप्ता, प्रवक्ता बजरंग लाल राणा, प्रभात गुप्ता के अलावा यज्ञ कमेटी के सुबोध तिवारी, मुकेश गुप्ता नित्यानंद गुप्ता, मनोज राम, विजय राम, बिनोद दुबे, व्यवस्थापक अजीत दुबे, पवन द्विवेदी, केदार राम, शंभू गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित कई लोग थे।

निर्माणाधीन मंदिर, सामुदायिक भवन की प्रगति को तेज करने को कहा गया। बैठक में तय हुआ कि ठाकुर जी के दरबार को भी सुसज्जित किया जाए और ठाकुर जी से आदेश लेकर आगे की कार्रवाई पूरी की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।