निजी खर्च से सरकारी विद्यालय का कायाकल्प कर बेहतर शिक्षण माहौल तैयार कर रहे उमेश
खोरीमहुआ में उमेश तिवारी ने सरकारी विद्यालय का कायाकल्प करने के लिए निजी खर्च से चार सीसीटीवी कैमरे लगाए और पुस्तकालय को सुधारने में पचास हजार रुपये खर्च किए। वे विद्यालय में वाई-फाई और डिजिटल क्लास...
खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। वर्तमान परिवेश में जहां एक ओर समाज के अधिकांश लोगों की मानसिकता सरकारी या सार्वजनिक संस्थाओं से लूट खसोट कर अपनी जेब गर्म करने की बन गई है, वहीं इसी समाज में आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो निजी खर्च से सरकारी विद्यालय का कायाकल्प कर वहां बेहतर शिक्षण माहौल को तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सचिव उमेश तिवारी जो ग्राम- विशुनपुर,धनवार के रहने वाले हैं ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर में पिछले दिनों विद्यालय परिसम्पति की सुरक्षा और निगरानी के लिए विद्यालय परिसर में चार सीसी टीवी कैमरा लगवाया है। तिवारी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं और विद्यालय के विकास में अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसके पूर्व भी संस्था के सचिव द्वारा सन् 2021 में विद्यालय के पुस्तकालय को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुस्तक क्रय और पुस्तकालय की साजो-सामान में करीब पचास हजार रुपया खर्च कर चुके हैं। अपनी संस्था के सहयोग से वर्तमान में वे विद्यालय में वाई- फाई की सुविधा के साथ डिजिटल क्लास का भी संचालन करवा रहे हैं जो इस सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षा के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। विद्यालय को संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ खुद भी जब अपना गांव आते हैं तो विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को मोटिवेट कर सबमें नई ऊर्जा भरने का भी प्रयास करते हैं। हाल के दिनों में ही उनकी संस्था सामाजिक परिवर्तन संस्थान द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण राय को सार्वजनिक मंच से सम्मानित भी किया गया था। उन्होंने पुनः पुस्तकालय रुम के लिए पर्याप्त फर्नीचर व्यवस्था उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण राय ने बताया कि क्षेत्र के कुछ अभिभावक और वर्तमान मुखिया सज्रुल अंसारी भी निजी खर्च से विद्यालय को संसाधन उपलब्ध करवा रहे हैं। प्रधानाध्यापक ने अन्य अभिभावकों से भी सकारात्मक सोच के साथ सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।