खंडोली में उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़
क्रिसमस डे पर खंडोली पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की और वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। स्कूली छात्रों सहित दूर-दूर से लोग पिकनिक का आनंद...

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। क्रिसमस डे के मौके पर खंडोली पर्यटन स्थल में पिकनिक का लुत्फ लेने और सैर सपाटे के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। भारी भरकम भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सैलानियों की भीड़ को देखते हुए पर्यटन स्थल तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। वाहनों को रोकने के लिए पर्यटन के पहले कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी और और वाहनों को पार्किंग रखने की व्यवस्था की गई थी। पिकनिक स्पॉट सह पर्यटन स्थल में क्रिसमस डे के मौके पर सैर सपाटा एवं मौज मस्ती के लिए सैलानी दूर दराज से यहां पहुंचते हैं। खासकर इस मौके पर पिकनिक का लुत्फ लेने के लिए स्कूली छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। स्कूल प्रबंधन के माध्यम से यहां तक पहुंचा था। इसमें धनबाद, बोकारो, पश्चिम बंगाल, मधुपुर, जामताड़ा सहित कई अन्य जगहों से स्कूली छात्र एवं सैलानी यहां पहुंचे थे।
घुड़सवारी से लेकर बोटिंग और झूला बना आकर्षण: खंडोली पर्यटन स्थल में पिकनिक एवं सैर-सपाटा के बाद सैलानी घुड़सवारी का भी आनंद लेने से नहीं चूकते हैं। इसके अलावा खंडोली जलाशय में लोग बोटिंग का लुत्फ उठा रहे थे। जलाशय में बोटिंग के लिए सैलानियों की होड़ लगी हुई थी और लोग अपनी बारी आने की प्रतिक्षा में लोग कतार में लगे हुए थे। वहीं पर्यटन स्थल में एक से बढ़कर एक आकर्षक झूला बच्चों को खूब लुभाता है। झूला बच्चों को बरबस अपनी ओर खींच लाता है। जबकि रंग बिरंगे फूलों से भरे पार्क में सेल्फी लेने के लिए युगलों की तो बात ही निराली लग रही थी। बतला दें कि 25 दिसंबर से प्रतिदिन पर्यटन स्थल में सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।