लड़की को रेस्क्यू कर तिसरी लेकर पहुंची चाइल्ड लाइन
तिसरी (प्रतिनिधि )। दिल्ली की एक कोठी में काम कर रही तिसरी प्रखंड के जगरनाथा

तिसरी (प्रतिनिधि )। दिल्ली की एक कोठी में काम कर रही तिसरी प्रखंड के जगरनाथा की एक लड़की को चाइल्ड लाइन ने रेस्क्यू कर तिसरी लाने का काम किया है। उक्त लड़की को बीमार स्थिति में लाया गया है। चाइल्ड लाइन ने उक्त लड़की को तिसरी लाने के बाद इलाज कराया। इसके बाद उसे उनके परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि जगरनाथा की उक्त लड़की को गांव के ही एक व्यक्ति ने दिल्ली ले जाकर एक कोठी में काम लगवाया था। पिछले ढाई माह से वह दिल्ली की एक कोठी में काम कर रही थी। लेकिन उक्त लड़की को भारी परेशान किया जाता था। ठीक से खाना भी नहीं मिलता था। बीमार पड़ने पर इलाज भी नहीं कराया गया जिसके कारण वह काफी कमजोर पड़ गई। भुक्तभोगी लड़की ने आपबीती बताते हुए कहा कि गांव के ही एक मुन्ना नामक व्यक्ति ने नौकरी लगाने का सब्जबाग दिखा कर उसे दिल्ली ले गया और एक कोठी में काम लगवा दिया। कोठी के मालिक द्वारा सुबह से देर रात तक काम करवाया जाता था। काम नहीं करने पर उसके साथ काफी बदसलूकी की जाती थी। घर आने की बात करती थी तो कोठी के मालिक घर भी नहीं आने देते थे। कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। लेकिन फिर भी कोठी के मालिक इलाज नहीं कराते थे। ढाई महीना काम करने के बाद भी कोठी के मालिक ने पैसा नहीं दिया। यहां तक कि दवा का भी पैसा नहीं दिया। अंत में किसी तरह से मालिक और मालकिन से छिपाकर अपनी बहन को फोन करके आपबीती बताई।
