Chaos at Jamua Railway Station as Devotees Rush for Kumbh Snan कुंभ जा रहे यात्रियों ने गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को जमुआ में रोका, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsChaos at Jamua Railway Station as Devotees Rush for Kumbh Snan

कुंभ जा रहे यात्रियों ने गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को जमुआ में रोका

बुधवार को जमुआ रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन केवल 24 फीसदी यात्री ही ट्रेन में सवार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 13 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ जा रहे यात्रियों ने गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को जमुआ में रोका

जमुआ, प्रतिनिधि। बुधवार को जमुआ रेलवे स्टेशन में कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्लेटफॉर्म पर हजारों यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ज्यों ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी, ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों में धींगा मुश्ती होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 24 फीसदी यात्री ही ट्रेन में सवार होने में सफल रहे। बताया जाता है कि जो यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो सके वे ट्रेन के सामने रेलवे लाइन पर जमा होकर बवाल मचाने लगे। यहां आरपीएफ की तैनाती नहीं होने के कारण रेल कर्मियों ने मामले की सूचना जमुआ पुलिस को दी। जमुआ पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को मनाया गया। यात्रियों की इस अजीबोगरीब रवैया से रेल महकमा भी सकते में है। इस बाबत लोग बताते हैं कि आगे और भी स्टेशन है। पता नहीं इस ट्रेन के साथ प्रयागराज जाने वाले यात्री क्या सुलूक करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें