नववर्ष के स्वागत में अनुष्ठान के साथ सज गया है मधुबन
पीरटांड़ के सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर मधुबन में जैन धर्म के तीर्थंकरों के सम्मान में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया जा रहा है। आचार्य विमल सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर धार्मिक अनुष्ठान और भव्य पूजा का...

पीरटांड़, प्रतिनिधि। जैन धर्म के चौबीस में से बीस तीर्थंकरों की मोक्षभूमि सिद्धक्षेत्र सम्मेदशिखर मधुबन नववर्ष के स्वागत में सज धजकर तैयार हो गया है। मधुबन स्थित विभिन्न मंदिरों में झिलमिलाती लाइटों से पूरा मधुबन चकाचौंध हो रहा है। पूजा अभिषेक भक्ति भावना से मधुबन का माहौल भक्तिमय हो उठा है। आचार्य विमल सागर जी महाराज की पुण्यतिथि पर समाधि स्थल में भव्य धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। बतला दें कि सम्मेदशिखर मधुबन में आध्यात्मिक तरीके से नूतन वर्ष का स्वागत किया जायेगा। जैन अनुवाई पूजा भक्ति धर्म ध्यान के साथ नया साल में प्रवेश करेंगे। श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए धर्म नगरी मधुबन में व्यापक इंतजाम किया गया है। संस्थाओं व मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया संवारा गया है। जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। आचार्य विमल सागर महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर समाधि स्थल में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। शनिवार को आचार्य श्री के समाधि स्थल में धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। आचार्य श्री की प्रतिमा का श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक किया गया। आचार्य श्री की पुण्यतिथि पर दर्शन वंदन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। आचार्य श्री के जयकार से मधुबन का माहौल गुंजायमान हो उठा। वहीं देर शाम स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा भजन संध्या व महाआरती का आयोजन किया गया।
इधर, नववर्ष के आगमन पर मधुबन में भक्ति की बयार बह रही है। भोमिया बाबा मंदिर समेत विभिन्न संस्थाओं में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु भक्ति भावना में लीन है। नववर्ष के स्वागत के लिए छोटी बड़ी लाइटों से मधुबन जगमगा रहा है। श्रद्धालु भक्ति भाव को आत्मसात करने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।