सीसीएल डीएवी की छात्राओं ने जाना कैसे काम करती है पुलिस
गिरिडीह में सीसीएल डीएवी के छात्र-छात्राओं ने मुफस्सिल थाना का भ्रमण किया। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया और जांच के बारे में जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी श्याम...

गिरिडीह। थाना भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को सीसीएल डीएवी के छात्र-छात्राओं ने मुफस्सिल थाना का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली कैसी होती है और शिकायत मिलने पर किस तरह एफआइआर दर्ज की जाती है, इसके बारे में जाना। इतना ही नहीं, किसी भी मामले की जांच किस तरह की जाती है, इसके बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और पुलिस से डरने की बजाय पुलिस का सहयोग करना चाहिए। छात्र-छात्राओं को बताया कि थाना कैसे काम करता है, जिसमें अपराध दर्ज करना, जांच करना और कानून व्यवस्था बनाए रखना शामिल है।
छात्रों को पुलिस अधिकारियों के विभिन्न पदों और अन्य रैंकों के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि एक थाना में विभिन्न रैंक के अधिकारी होते हैं, जैसे थाना प्रभारी, जो थाना का प्रभारी होता है और अन्य पुलिसकर्मी जो जांच, गश्त और अन्य कार्यों में मदद करते हैं। यह भी बताया गया कि जब कोई अपराध होता है, तो पीड़ित व्यक्ति थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस उस शिकायत को दर्ज करती है और फिर जांच शुरू करती है। सबूत इकट्ठा करती है, गवाहों से पूछताछ करती है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश करती है। पुलिस का काम क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखना है। इसमें गश्त करना, भीड़ को नियंत्रित करना और अपराधों को रोकना शामिल है। प्रत्येक थाना का एक विशिष्ट क्षेत्र होता है जिसके भीतर वह कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने थाना के विभिन्न हिस्सों जैसे सीरिस्ता, हाजत, ऑफिस कक्ष, ऑडी ऑफिसर का कक्ष, रिकॉर्ड रूम, बाल सुधार कक्ष तथा थाना प्रभारी कक्ष को देखा। छात्र-छात्राओं के थाना भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुफस्सिल थाना के कई पुलिस अधिकारी एवं सीसीएल डीएवी के कई शिक्षक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




