Burkattha Theft 1 5 Lakh Jewelry and 30 000 Cash Stolen from Garaguro Village Home गारागुरो गांव में 30 हजार नकद व 1.5 लाख के जेवरात की चोरी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBurkattha Theft 1 5 Lakh Jewelry and 30 000 Cash Stolen from Garaguro Village Home

गारागुरो गांव में 30 हजार नकद व 1.5 लाख के जेवरात की चोरी

भरकट्टा के गारागुरो गांव में शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने लालो महतो के घर में चोरी की। चोरों ने 30 हजार नकद और 1.5 लाख के जेवरात चुरा लिए। महतो ने बताया कि चोरों ने सोते समय दरवाजे को बाहर से बंद कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 30 Dec 2024 12:57 AM
share Share
Follow Us on
गारागुरो गांव में 30 हजार नकद व 1.5 लाख के जेवरात की चोरी

भरकाट्ठा, प्रतिनिधि। बिरनी के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के गारागुरो गांव में एक घर से शनिवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा 30 हजार नकदी समेत 1.5 लाख के जेवरात की चोरी कर ली गई। चोरी गारागुरो निवासी लालो महतो पिता पुरान महतो के घर चोरी की गई है। पीड़ित लालो महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे थे। जिस कमरे में हमलोग सोए हुए थे उनमें चोरों द्वारा दरवाजे में ताला लगा दिया गया था। जब सुबह लगभग 4 बजे बाथरूम जाने के लिए उठा तो बाहर से बंद दरवाजा देखकर आवाज लगाई तो आस-पड़ोस के लोग आकर किसी तरह दरवाजे को खोला गया। तब पता चला कि घर में चोरी हुई है।

उन्होंने बताया कि पत्नी समेत बहू के जेवरात में सोने का कर्णफूल, हार, हंसुली, बाला, चांदी का पायल जो लगभग डेढ़ लाख की कीमत होगी तथा बक्से में रखे 30 हजार नकदी भी चोर उड़ा ले गए।

घटना को लेकर बिरनी उपप्रमुख शेखर शरण दास ने कहा कि भरकट्ठा ओपी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। आये दिन मोटरसाइकिल की चोरी तो कभी दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटनाएं होती रहती है। शनिवार रात्रि इसी ओपी क्षेत्र के गारागुरो गांव के लालो यादव, बुचू (पुरान) महतो के यहां रात को चोरों ने लाखों रुपए के गहने जेवरात एवं नगदी राशि की चोरी कर ली। कहा कि ओपी प्रभारी का शायद यहां मन नहीं लगता है जिसके कारण यह कुछ ध्यान नहीं देते हैं और ओपी एएसआई के भरोसे संचालित हो रहा है। इस संदर्भ में ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि पीड़ित का आवेदन मिला है। क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।