Brutal Murder of Damodar Yadav in Giridih Minister Offers Support to Family दामोदर के परिजन को दिए 50 हजार, बेटी की पढ़ाई का भी लिया जिम्मा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBrutal Murder of Damodar Yadav in Giridih Minister Offers Support to Family

दामोदर के परिजन को दिए 50 हजार, बेटी की पढ़ाई का भी लिया जिम्मा

गिरिडीह के कबरीबाद में दामोदर यादव की हत्या 21 दिसंबर को की गई थी। विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मृतक के परिवार को 50,000 रुपये की सहायता दी। मृतक की पत्नी ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 27 Dec 2024 01:36 AM
share Share
Follow Us on
दामोदर के परिजन को दिए 50 हजार, बेटी की पढ़ाई का भी लिया जिम्मा

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कोलियरी इलाके के कबरीबाद के समीप चिलगा में 21 दिसंबर की शाम दामोदर यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद गुरुवार को गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मृतक के घर चिलगा पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढाढस बंधाया। इस दौरान मंत्री सुदिव्य ने झामुमो संगठन की ओर से 50 हजार की आर्थिक सहायता की। वहीं कबरीबाद में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से 2 लाख 51 हजार रुपए की मदद की गई। इस दौरान मृतक की पत्नी कलवा देवी ने पति की मौत के बाद अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। मंत्री को बताया कि उनका एक बेटा और दो बेटी है। उसमें एक बेटी नेत्रहीन है। एक बेटी अपने चाचा के घर रामगढ़ में रहकर अभी इंटर की पढ़ाई कर रही है। कलवा ने कहा कि उनके पति की मौत के बाद बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। घटना ताजा है तो कई लोग आ रहे हैं। थोड़ा बहुत आर्थिक सहयोग से पूरी जिंदगी नहीं कटेगी। कुछ दिन गुजरने के बाद कोई पूछने नहीं आएगा। कलवा ने बेटे को स्थायी नौकरी देने की मांग की। इस पर सीसीएल के जीएम बासब चौधरी ने मंत्री को बताया कि मृतक के बेटे को सीसीएल डीएवी में नियोजन के लिए प्रक्रिया की जा रही है। इस पर जीएम से मंत्री ने गारंटी मांगी, जिसका भरोसा जीएम ने दिया।

डेढ़ माह में घर लाकर देंगे मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा

मंत्री सुदिव्य ने कहा कि एक से डेढ़ माह के अंदर वे मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा परिजन को उनके घर लाकर देंगे। इसके लिए परिजनों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा। वहीं परिजन राजू यादव द्वारा मंत्री को यह बताया गया कि हाल ही में आउटसोर्सिंग में हुई दुर्घटना पर कर्मी को 32 लाख का मुआवजा आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से दिया गया। इतना ही मुआवजा की मांग की। इस पर जीएम ने बताया कि वो कर्मी था और माइनिंग के दौरान दुर्घटना हुई थी। इस प्रावधान पर अधिक मुआवजा मिला था। इस पर मंत्री ने कहा कि वे घटना को लेकर एक प्रस्ताव मुख्यालय को बनाकर भेजे वे इसके लिए सीसीएल के सीएमडी से बात करेंगे।

मुखिया प्रतिनिधि को आवास के लिए निर्देश : मंत्री सुदिव्य ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र दास को निर्देश दिया कि ग्राम सभा करके प्राथमिकता तय करते हुए परिजनों को जल्द से जल्द अबुआ आवास दिलाने का काम करेंगे। इसके अलावा अन्य सरकारी लाभ के लिए भी प्रक्रिया करें।

बेटी की पढ़ाई क खर्चा उठाएगा झामुमो : मंत्री सुदिव्य ने कहा कि मृतक दामोदर की बेटी को रामगढ़ की जगह गिरिडीह में पढ़ाया जाएगा। वे जब तक और जहां तक पढ़ना चाहेगी, उसका सारा खर्च झामुमो उठाएगा। इसके लिए उन्होंने झामुमो नेता हरगौरी साव छक्कू को निर्देश दिया।

आंसू पोंछने के समय में राजनीति ठीक नहीं : मंत्री ने कहा कि आंसू पोंछने के समय में राजनीति ठीक नहीं है। अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद जो ताकत दोषियों के विरुद्ध साक्ष्य उपस्थित कर उसे दंडित कराने में लगाना चाहिए, उस ताकत को राजनीति में लगाई गई। कहा कि झामुमो मृतक दामोदर के परिवार के भविष्य को बनाने के लिए ताकत लगाएगा।

मौके पर जीएम बासब चौधरी, पीओ जीएस मीणा, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, झामुमो नेता शहनवाज अंसारी, राकेश कुमार रॉकी, दिलीप मंडल, दिलीप रजक, विभूति भूषण, रंजीत यादव, प्रकाश यादव, अंकित सहाय, सीसीएल अधिकारी श्रवण कुमार, अनिल पासवान समेत कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।