Bike Accident Injures Child and Adult in Gawan Area बाइक दुर्घटना में 2 जख्मी, एक रेफर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBike Accident Injures Child and Adult in Gawan Area

बाइक दुर्घटना में 2 जख्मी, एक रेफर

गावां थाना क्षेत्र के भेलवा में बाइक दुर्घटना में 3 वर्षीय आदित्य कुमार और 35 वर्षीय दिलीप सिंह घायल हो गए। बच्चा गंभीर हालत में सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 28 Dec 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on
बाइक दुर्घटना में 2 जख्मी, एक रेफर

गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के भेलवा में बाइक दुर्घटना में मासूम बच्चा समेत दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद बेहतर इलाज के लिए मासूम बच्चा को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि भीखी निवासी दिलीप सिंह पिता राजकुमार सिंह 35 वर्ष अपने घर से बाइक पर सवार होकर गावां की ओर आ रहे थे। इसी बीच भेलवा निवासी आदित्य कुमार 3 वर्ष पिता सुधीर यादव सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आ गए। इससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्चा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चा का कान का कुछ हिस्सा कट गया है, वहीं गंभीर चोटें आई है। इधर, घटना की सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, श्रीराम यादव, बबलू साहा, अजीत शर्मा आदि अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।