बॉर्डर के गांवों में सुरक्षाबलों ने की एलआरपी
झारखंड और बिहार के सीमावर्ती गांवों में चिहरा थाना पुलिस ने एलआरपी अभियान चलाया। पुलिस, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने विभिन्न पंचायतों में अभियान चलाया। हाल ही में नक्सली पर्चा मिलने के बाद CCTV...

देवरी, प्रतिनिधि। झारखंड बिहार के सीमावर्ती गांवों में बिहार के चिहरा थाना पुलिस ने रविवार को एलआरपी अभियान चलाया। चिहरा थाना अधयक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में बिहार पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर इलाके में भेलवाघाटी थाना से सटे चकाई के
पोझा, बरमोरिया एवं बोगी पंचायत के गुहिया, मंगराकुड़ा, मंझलाडीह, गुरुड़बाद, मड़वा, पन्ना, बरमोरिया, सिमराढाब, पथरिया, गगनपुर, बोगी, बिल्ली तथा देवरी के गुनियाथर, भेलवाघाटी एवं तिलकडीह पंचायत के सीमावर्ती इलाकों में एलआरपी अभियान चलाया। बताया कि पिछले दिनों बॉर्डर इलाके में नक्सली पर्चा मिलने के बाद कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर सरकारी योजना कार्य का संचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।