बीडीओ संभालेंगे अपने प्रखंड के एमओ का प्रभार
गिरिडीह। गिरिडीह जिले के एमओ का अतिरिक्त प्रभार अब सम्बंधित बीडीओ संभालेंगे। यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने...

गिरिडीह। गिरिडीह जिले के एमओ का अतिरिक्त प्रभार अब सम्बंधित बीडीओ संभालेंगे। यह जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी। कहा कि गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ गिरिडीह और गिरिडीह शहरी का पदभार सीओ गिरिडीह संभालेंगे। इसकी प्रकार बेंगाबाद में बेंगाबाद बीडीओ, गांडेय में गांडेय बीडीओ, पीरटांड में पीरटांड बीडीओ, डुमरी में डुमरी बीडीओ, बगोदर में बगोदर बीडीओ, सरिया में सरिया बीडीओ, बिरनी में बिरनी बीडीओ, धनवार में धनवार बीडीओ, जमुआ में जमुआ बीडीओ, देवरी में देवरी बीडीओ, तिसरी में तिसरी बीडीओ और गांवा में गांवा बीडीओ को अतिरिक्त एमओ का प्रभार दिया गया है। डीसी ने दो दिनों के अंदर प्रभार आदान-प्रदान कर अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है।
