Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBDO Visits Dahiya Village to Address Infrastructure Issues and Distribute Blankets

पीरटांड़ बीडीओ ने दहिया गांव का दौरा किया

पीरटांड़ बीडीओ ने दहिया गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने गांव में सड़क, पानी और शिक्षा की कमी के मुद्दों पर चर्चा की। बीडीओ ने समस्याओं को जल्दी हल करने का आश्वासन दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहTue, 31 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पारसनाथ की तराई में बसा दहिया गांव की समस्या उजागर होने के बाद पीरटांड़ बीडीओ ने गांव का दौरा किया। बीडीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गांव के ग्रामीणों से संवाद कर गांव की समस्या से रु ब रु हुए। अधिकारियों ने गांव की समस्या दूर करने का भी भरोसा दिया है। इस दौरान पीरटांड़ बीडीओ द्वारा गांव के जरुरतमंदों को कंबल दिया गया। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड के मधुबन पंचायत अंतर्गत दहिया गांव में सड़क के अभाव में खटिया में मरीज ढोने की खबर हिंदुस्तान अखबार में छपने के बाद पीरटांड़ प्रशासन ने संज्ञान लिया है। सोमवार को पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संग बाइक की सवारी कर दहिया गांव पहुंचे। विकास के अछूता गांव में दहिया में अधिकारियों को देख ग्रामीणों का जुटान हो गया। पीरटांड़ बीडीओ ने एक एक कर गांव की समस्या से रु ब रु हुए। दहिया व दलुवाडीह गांव के ग्रामीणों ने मुख्य रूप से सड़क पानी व शिक्षा की समस्या गिनाई। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों ने गांव की समस्या दूर करने की मांग रखी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पीरटांड़ बीडीओ ने जल्द दूर करने का भरोसा दिया। इस दौरान पीरटांड़ बीडीओ द्वारा गांव के जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत के जनप्रतिनिधि निर्मल तुरी, लइका तुरी, पंचायत सेवक दिनेश्वर महतो समेत विभागीय लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें