Bank Link Failure Causes Hardship for Customers in Jamua पंजाब नेशनल बैंक में पांच दिन से लिंक फेल, ग्राहक परेशान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBank Link Failure Causes Hardship for Customers in Jamua

पंजाब नेशनल बैंक में पांच दिन से लिंक फेल, ग्राहक परेशान

जमुआ के चरघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पिछले पांच दिनों से लिंक न रहने के कारण ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दूर से आए लोग खाली हाथ लौट रहे हैं, खासकर महिलाएं जो घर पर छोटे बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 25 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब नेशनल बैंक में पांच दिन से लिंक फेल, ग्राहक परेशान

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के चरघरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पांच दिनों से लिंक न रहने से लेन देन करने आये ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर के गांवों से आये ग्राहकों का काम न होने पर लोग बैंक प्रबंधन को जमकर कोसते नजर आए। बलगो पंचायत समिति सदस्य लखन हांसदा ने बताया कि विगत पांच दिनों से बैंक में लिंक रहने पर ग्रामीणों को भारी फजिहत हो रही है। सुनील दास ने कहा कि ट्रैक्टर बनवाने के लिए पैसे निकालने आये थे लेकिन खाली हाथ लौट रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हो रही थी। उनमें से भी कुछ महिलाओं ने बताया कि घर पर छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर आई हैं लेकिन अब खाली हाथ लौट रही है। लोगों ने बैंकिंग व्यवस्था में इस तरह की खामियों को दूर करने की मांग की है ताकि लोगों को अपना पैसा रहते दूसरों के आगे हाथ फैलाने की नौबत नहीं आए। मालूम हो कि लिंक फेल होने से अक्सर ग्राहकों की फजीहत होती रहती है। मालूम हो कि बैंक में पहुंचे कई ग्राहकों को अपना बिना काम कराए ही वापस लौटना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।