ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडडेकोरेटर्स वाहनों की शहर में नो इंट्री पर से रोक हटे: बबलू

डेकोरेटर्स वाहनों की शहर में नो इंट्री पर से रोक हटे: बबलू

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का मिलन समारोह शनिवार को वाटर फॉल परिसर में हुआ। जिसमें शहर में नो इंट्री में डेकोरेटर्स वाहनों...

डेकोरेटर्स वाहनों की शहर में नो इंट्री पर से रोक हटे: बबलू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गिरडीहSun, 22 Jan 2023 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का मिलन समारोह शनिवार को वाटर फॉल परिसर में हुआ। जिसमें शहर में नो इंट्री में डेकोरेटर्स वाहनों की रोक पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष बबलू सानू ने कहा कि डेकोरेटर्स से जुड़े सामान को लेकर जब वाहन शहर से गुजरते हैं तो ट्रैफिक पुलिस यह कहकर रोक देती है कि अभी नो इंट्री है। उनपर जुर्माना लगा दिया जाता है। ऐसे में वाहन को रात 8 बजे के बाद ही नो इंट्री समाप्त होने पर जाने दिया जाता है, जबकि डेकोरेटर्स प्रशासन का अंग जैसा है। इसकी सेवा तत्काल होती है। उन्होंने डेकोरेटर्स के सामान से जुड़े वाहनों को नो इंट्री से बाहर रखने की वकालत की। कहा कि इस मामले पर शीघ्र नगर निगम, डीसी, गिरिडीह विधायक और ट्रैफिक इंचार्ज को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। व्यापार को सही तरीके से चलाकर और आपसी समन्वय बनाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि सभी मिलकर व्यापार करें और एक-दूसरे के मान-सम्मान का ख्याल करें। बैठक में चेयरमैन रामचंद्र वर्मा, महासचिव मो. सिराज, सचिव टिंकु साव, कोषाध्यक्ष मो. नसीम, सुजीत कुमार, नरुल होदा, मो. मुस्तकीम, ताजउद्दीन खान, विकास कुमार, तापेश कुमार, अशोक साव, रविन्द्र कुमार, सचिन कुमार, मंटू वर्मा, आजाद अंसारी, युसूफ अंसारी आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े