Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsBackward Classes Commission Meeting Reviews Welfare Schemes in Giridih

योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाएं: पिछड़ा आयोग

गिरिडीह में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास, और आरक्षण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 14 Sep 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाएं: पिछड़ा आयोग

गिरिडीह, प्रतिनिधि। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को गिरिडीह जिला पदाधिकारियों के साथ शनिवार को गिरिडीह परिसदन भवन में समीक्षा बैठक की। जिसमें सदस्य नरेश वर्मा भी थे। बैठक से पूर्व डीसी रामनिवास यादव ने पुष्पगुच्छ देकर अध्यक्ष एवं सदस्य का स्वागत किया। बैठक में अपर समाहर्ता बिजय सिंह बिरुआ ने अध्यक्ष को एजेंडानुसार सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास, स्वरोज़गार तथा आरक्षण से संबंधित प्रावधानों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। आयोग ने विभागवार प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा के साथ योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचाने को कहा।

आयोग ने पिछड़े वर्ग के नागरिकों के जाति, आवासीय एवं नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र निर्गत हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा, प्राकृतिक आपदा से होनेवाले मृत्यु तथा आर्थिक स्थिति में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को प्रदान किए गए मुआवजा की समीक्षा, छात्रवृत्ति, आरटीई के तहत स्कूलों में नामांकन, भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी योग्य लाभुक को कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है, परन्तु आवश्यकता है योजनाओं का धरातल पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने की। सभी पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक इसका निर्वहन करें। योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। बैठक में एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिस्पुते, डीएओ गुलाम समदानी सहित कई पदाधिकारी थे। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव और सदस्य नरेश वर्मा से परिसदन भवन में मुलाकात की। इस दौरान ओबीसी सर्टिफिकेट मिलने में हो रही परेशानी और अन्य परेशानियां बताई। इस पर मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने बताया की प्रदेश भर से समाज की ऐसी मांग आ रही है। जिस पर गंभीरता से विचार कर मांगों को पूरा करने का काम किया जाएगा। मुलाकात में मारवाड़ी समाज के श्रवण केडिया, सुनील मोदी, दिनेश खेतान, अनिल टिंबरेवाल, सतीश केडिया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।