ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडएथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

खेल दिवस के दिन से क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को उवि पचंबा के खेल मैदान में एथेलेटिक्स, खोखो तथा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की...

एथलेटिक्स, कबड्डी और खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 04 Sep 2018 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

खेल दिवस के दिन से क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को उवि पचंबा के खेल मैदान में एथेलेटिक्स, खोखो तथा कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। एथेलेटिक्स में 100, 200, 400 व 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के अलावा लोंग जंप, डिशकश थ्रो व शॉटपूट थ्रो आयोजित हुआ। वहीं खोखो प्रतियोगिता बालक व बालिका वर्ग में आयोजित हुई। बालिका वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर व बालक वर्ग में पुरु क्लब सिहोडीह की टीम विजयी हुई। कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सशिविमं ने प्रथम व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा एथलेटिक्स के 100 मीटर बालक वर्ग में राहुल कुमार गुड्डू, बालिका वर्ग में अंजली, 200 मीटर बालिका में अंजली कुमारी, 400 मीटर बालक में निशांत कुमार सिंह, बालिका में सोनम प्रवीण, 1600 बालक में निशांत कु सिंह, बालिका में अंजुम प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता के सफल संचालन में नकुल प्रसाद साहू, कपिल प्रसाद राय, अरविंद देव सुमन, राजवंश सिंह आदि ने योगदान दिया। प्रतियोगिता के दौरान क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष डॉ विद्या भूषण, मंत्री संतोष खत्री, सह मंत्री अमित स्वर्णकार, सुदीप कुमार, लखेन्द्र तांती, अनिता सिंह, अनिल लकड़ा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें