Annual Sports Competition at Saluja Gold International School Over 50 Events Held वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAnnual Sports Competition at Saluja Gold International School Over 50 Events Held

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

गिरिडीह के सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस बार का थीम 'जूनो द राइनो' था। चार हाउस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफायर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 29 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को हुआ। जिसमें आयोजित 50 से अधिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दम दिखाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, गेस्ट ऑफ ऑनर जिला न्यायाधीश यशवंत प्रकाश, विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निदेशक रमणप्रीत कौर, रोटरी मेंबर प्रमोद अग्रवाल, प्राचार्य ममता शर्मा ने संयुक्त रूप से विद्यालय का ध्वज फहराकर किया। बताया गया कि इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का थीम मैस्कॉट जूनो द राइनो था। जो अखंडता, हिम्मत और साहस का प्रतीक है। समारोह में जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि खेलकूद आपसी सदभावना और सहयोग को बढ़ावा देता है। छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय परिवार प्रतिबद्ध है। प्राचार्य ममता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का वास होता है। आज के जमाने में पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राएं खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान 50 से भी अधिक खेलों का आयोजन किया गया था। जिसमें दौड़, रिले रेस, तैराकी, साइकिलिंग, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैबलिंग थ्रो आदि प्रमुख थे।

चार हाउस के बीच हुआ कड़ा मुकाबला : विद्यालय में वर्गीकृत रूबी हाउस, एमरलैण्ड हाउस, सफायर हाउस और टोपाज हाउस के छात्र-छात्राओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। प्रतिस्पर्धा वार्षिकोत्सव में उच्चतम स्कोर के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला सफायर हाउस रहा और विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। वहीं दूसरे स्थान पर रूबी हाउस, तृतीय स्थान पर रूबी हाउस तो अंतिम पायदान पर टोपाज हाउस रहा। अधिकांश छात्र, छात्राओं ने विजेता एवं उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। सभी छात्र-छात्राओं को चेयरमैन डॉ अमरजीत सिंह सलूजा की मौजूदगी में मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय शिक्षिका चन्द्रमल्लिका घोष चौधरी एवं सूबोनबो सरकार ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में स्कॉलर बीएड कॉलेज की एचओडी हरदीप कौर, देवघर एम्स के डॉक्टर दीपक कुमार, सलूजा गोल्ड कॉलेज के प्राचार्य दिवाकर तिवारी, डॉ. विकास लाल, डॉ. समीर राज चौधरी, अब्दुल कलाम अंसारी, मदन लाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासिका रूपा मुद्रा सह विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।