वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने आंगतुकों का मोहा मन
बगोदर के जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विधायक नागेंद्र महतो मुख्य अतिथि रहे और उन्होंने...
बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर मुख्यालय के सरिया रोड स्थित जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्हें बच्चों ने बेहतर खेलकूद का प्रदर्शन कर आंगतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो मुख्य अतिथि जबकि प्रमुख आशा राज व जिप सदस्य दुर्गेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। बैग पैक गेम, कलेक्ट द बॉल, इन आउट, चेयर रेस, हेन वॉक, रिले रेश, टग ऑफ वार, कबड्डी, लोंग जंप आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शामिल प्रतिभागियों में वंश गुप्ता, प्रशांत महतो, पल्लवी कुमारी, सूर्यांश, अथर्व राज, सिफान, कृति, गौरव राज आदि का बेहतर प्रदर्शन रहा। अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक महतो ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद का आयोजन भी जरूरी है। इससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं का निखार होता है। मौके पर स्कूल के निदेशक नंद किशोर प्रसाद, प्राचार्या गीतांजलि, प्रबंधक समय सिंह, शिक्षकों में उमेश स्वराज, पवन कुमार, सुनैना कुमारी, नीतू कुमारी, नीलम, सोनी कुमारी सहित भाजपा के सोनू सिंह, अंजन कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित कुमार, नेहा कुमारी, कृपा देवी, निक्की कुमारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।