ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड42 आंगनबाड़ी भवन का कार्य अधूरा, होगी कार्रवाई

42 आंगनबाड़ी भवन का कार्य अधूरा, होगी कार्रवाई

एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित निर्माण कार्य के लाभुक समिति के अध्यक्ष सचिव तथा मजदूर मेठ के विरुद्ध सात नवम्बर के बाद एफआईआर दर्ज करवाई की...

42 आंगनबाड़ी भवन का कार्य अधूरा, होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहWed, 31 Oct 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले संबंधित निर्माण कार्य के लाभुक समिति के अध्यक्ष सचिव तथा मजदूर मेठ के विरुद्ध सात नवम्बर के बाद एफआईआर दर्ज करवाई की जाएगी। देवरी बीडीओ केडी द्विवेद्वी ने मंगलवार को कर्मियों के साथ बैठक में उक्त बातें कहीं। उन्होंने बताया कि गिरिडीह डीडीसी के सख्त निर्देश के आधार पर सात नवम्बर तक अधूरे आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करनेवाले योजनाओं के लाभुक समिति के अध्यक्ष एवं सचिव तथा मजदूर मेठ सहित संबंधित कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पिछले साल देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में कुल 115 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति दी गई थी। जिसके तहत करीब 70 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। करीब 42 आंबा केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है। उन्होंने अधूरे पड़े आंबा केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण होनेवाले केन्द्रों में संबंधित केन्द्र के कर्मियों को हैंडओवर कर केन्द्र का संचालन करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ सतीश कुमार, एई आकाश गुप्ता, मो. रईस अख्तर, संतोष कुमार, रिंकू मंडल, कृष्ण कुमार पप्पु, बिमल कुमार यादव सहित कई कर्मी एवं मुखिया उपस्थित थे। दोषियों पर होगी कार्रवाई:बीडीओ:इस संबंध में बीडीओ केडी द्विवेदी ने बताया कि दोषियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीडीसी के आदेशानुसार अगर सात नवंबर तक अपूर्ण भवनों का निर्माण नहीं होता है, तो संबंधित योजनाओं से जुड़े कर्मचारियों व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इस मामले में कोतही बर्दाश्त नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें