ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडपौष पूर्णिमा पर 251 महिलाओं ने किया मंगल पाठ

पौष पूर्णिमा पर 251 महिलाओं ने किया मंगल पाठ

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ...

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ...
1/ 2पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ...
पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ...
2/ 2पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ...
हिन्दुस्तान टीम,गिरडीहTue, 22 Jan 2019 02:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को माता शाकम्भरी की जयंती स्टेशन रोड स्थित मोदी भवन में शाकम्भरी परिवार गिरिडीह की ओर से धूमधाम से मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में पूजन-हवन, भजनों की अमृतवर्षा व मंगलपाठ से आयोजन स्थल दिनभर गूंजता रहा।

शाकम्भरी माता के प्राकाट्य दिवस पर सोमवार को माता शाकम्भरी का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। वहीं भक्तों द्वारा ज्योत प्रज्जवलन, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, मेंहदी, गजरा अर्पित किया गया। सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजनों की अमृतवर्षा पर भक्तों को खूब झूमाया। 251 महिलाओं द्वारा मंगलपाठ किया गया। आयोजन समिति के संयोजक अमित छापरिया ने बताया कि शाकम्भरी रुप में माता ने दैत्य दुर्गामसुर का नाम दुर्गा देवी का वध कर के वेदों को मुक्त कराया और धरती का उद्धार किया। दुर्गामसुर का वध करने पर माता का नाम दुर्गा देवी पड़ा जिन्हें आज संसार जगत जननी शक्ति की देवी के रुप में पूजता है।

700 लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण : जयंती कार्यक्रम में करीब 700 भक्तों ने माता शाकम्भरी के दर्शन किए। वहीं इतने ही लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद ग्रहण करने को देर शाम तक श्रद्धालु भक्त आयोजन स्थल पर पहुंचे व प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका : कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अमित छापरिया, बिनोद खंडेलवाल, सुधीर गोयल, दीपक शर्मा, दीपक चिरानिया, संजय डंगाईच, ऋषभ छापरिया, निशांत शर्मा, सोनी गोयल, आरती छापरिया, पूनम चिरानिया, बरखा इंगाईच आदि ने भूमिका निभाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें