19-Year Fugitive Pandu Manjhi Arrested by Bengabad Police तीन वारंटियों को गिरफ्तार का जेल भेजा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih News19-Year Fugitive Pandu Manjhi Arrested by Bengabad Police

तीन वारंटियों को गिरफ्तार का जेल भेजा

बेंगाबाद पुलिस ने 19 वर्षों से फरार जुड़पनियां के पांडु मांझी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है। पांडु मांझी वन विभाग के मामले में वांछित था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर उसे पकड़ा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 30 Aug 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
तीन वारंटियों को गिरफ्तार का जेल भेजा

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने 19 वर्षों से फरार चले रहे जुड़पनियां के पांडु मांझी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। पांडु मांझी वन विभाग के मामले में वांछित अभियुक्त था। वह कई वर्षों से पुलिस की नजरों में फरार चल रहा था। कोर्ट द्वारा उसके विरूद्ध कुर्की का भी आदेश प्राप्त था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा गिरिडीह एसपी डा. बिमल कुमार के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन छापामारी अभियान के तहत अलग अलग जगहों से तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इन लोगों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। कोर्ट के निर्देश पर फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।